Posts

Showing posts from November, 2018

विमान का हाइड्रॉलिक पम्प टूटा तो स्टाफ ने रिपेयरिंग के लिए यात्रियों से ही मांग लिए पैसे

पोलैंड की एक एयरलाइन ने उड़ान भरने से पहले विमान की रिपेयरिंग के लिए यात्रियों से ही पैसों की मांग कर दी। यह घटना चीन में हुई। बीजिंग से वारसॉ जाने वाली फ्लाइट के क्रू ने पैसेंजर्स से कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से उड़ान भरने में देरी आ रही है। इसका रिपेयरिंग बिल भरने के लिए पैसे इकट्ठा करना पड़ेंगे, तभी जाकर विमान टेक ऑफ कर पाएगा। इस पर एयरलाइन को माफी मांगनी पड़ी । यह घटना 12 नवंबर की है । पोलैंड की एलओटी एयरलाइन के एक बोइंग प्लेन का हाइड्रॉलिक पम्प बीजिंग एयरपोर्ट पर खराब हो गया। इसकी वजह से फ्लाइट पहले ही उड़ान भरने से 10 घंटे लेट हो चुकी थी। विमान के रिपेयर होने के बाद रिपेयरमैन को पैसे चुकाने के लिए क्रू ने यात्रियों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस पर चार यात्रियों ने मिलकर 2500 युआन (करीब 26 हजार रुपए) क्रू को दे भी दिए। पैसे चुकाने के बाद आखिरकार विमान ने उड़ान भरी।  पोलैंड में यात्रियों को लौटाए गए पैसे विमान के वारसॉ पहुंचने के बाद रिपेयरिंग के लिए पैसे जुटाने वाले चारों पैसेंजर्स को उनका रिफंड दिया गया। एयरलाइन ने उन्हें मदद के लिए कुछ मुफ्